चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप

चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप

उप्र बस्ती जिले में एक युवक ने चौकी प्रभारी बभनान और एक उपनिरीक्षक पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बस्ती को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर की है। गौर थानाक्षेत्र के हरनाखुरी गांव निवासी शिवांग त्रिपाठी उर्फ राजन ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके विरुद्ध एक फर्जी दरखास्त आइजीआरएस पोर्टल पर पड़ी थी। इसकी जांच चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी को मिली। आरोप लगाया कि जांच के दौरान चौकी प्रभारी ने 20000 रुपये मांगे। उसने उन्हें रकम दे दी। पुन एक और शिकायत आइजीआरएस पर पड़ी, जिसकी जांच उपनिरीक्षक अनिल को मिली। उन्होंने मुझसे 10000 रुपये मांगे। रुपये देने में असमर्थता व्यक्त की तो बेइज्जत करने लगे। चौकी प्रभारी और उप निरीक्षक ने आरोप को निराधार बताया है। चौकी प्रभारी ने कहा कि एक व्यक्ति का रुपया वापस कराने के लिए दबाव बना रहे थे। दबाव बनाकर रुपये दिलाने से मना करने पर प्रार्थना-पत्र दिया गया है।

Back to top button