गड्ढा मुक्त सड़क के दावे की पोल खोलता है विश्व प्रसिद्ध मन्दिर छपिया के बगल का मुख्य मार्ग

प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे की पोल खोलता है विश्व प्रसिद्ध मन्दिर छपिया के बगल का मुख्य मार्ग

 

गोण्डा। जनपद के विकास खण्ड छपिया स्थित श्री स्वामीनारायण मन्दिर के पश्चिम होकर सीमावर्ती क्षेत्र इटैला से परशुराम पुर को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग भयानक अव्यवस्था का शिकार हो चुका है। छपिया बाज़ार से मन्दिर होकर लखनू पुर, इटैला, बक्सी भारी, तिरुखा बुजुर्ग, मेहावर पोखर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए जनपद बस्ती के परशुराम बाजार से अयोध्या को जोड़ने वाले इस समूचे मार्ग की वर्तमान स्थिति अत्यन्त दुर्गम हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि कालांतर में विश्व विख्यात श्री स्वामीनारायण मन्दिर छपिया से अयोध्या धाम को यही मार्ग जोड़ता था, एवं गुजरात से भगवान घनश्याम महाराज के लाखों भक्त व श्रद्धालु गण अयोध्या से छपिया तक इसी मार्ग से दर्शनार्थ पैदल यात्रा किया करते थे। 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने मन्दिर दर्शन के दौरान क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया था, बाद में 2022 में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भी आगमन मन्दिर में हो चुका है। इतना सब के बाद भी इस मार्ग पर किसी की कृपा दृष्टि नहीं पड़ पाई। यह सड़क पिछले डेढ़ दशक से निरन्तर उपेक्षा की शिकार है। वर्तमान में विगत एक वर्ष में मन्दिर पश्चिमी बाउंड्री वॉल के साथ लगभग सौ मीटर दूरी में मंदिर के भारी निर्माण कार्य के चलते सड़क में डेढ़ से दो फिट तक के गड्ढे हो गए हैं। जनपद की सीमावर्ती सड़क होने के कारण यह अत्यन्त महत्वपूर्ण सड़क है।

साथ ही छपिया बाज़ार परिक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों को छोड़ कर कुल छः उच्च माध्यमिक विद्यालय सकुशल संचालित हैं, जिसके कारण प्रतिदिन हजार से अधिक विद्यार्थियों का आवागमन इस रास्ते से रहा करता है। विशेष तौर पर छोटे बच्चों के लिए स्थिति अत्यन्त भयावह है, कई बार ये बच्चे इसमें गिर कर चोटिल हो गए, साथ ही उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।

निहसंदेह ये सड़क  मुख्यमंत्री  के गड्ढा मुक्त सड़क के नारे की पोल खोलते हुए क्षेत्र वासियों को मुंह चिढ़ा रही है। सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार सिफारिश के बावजूद इस सड़क की अब तक किसी ने सुधि नहीं ली है, परिणाम स्वरूप अभिमन्यु पटेल, सविंदर गौड़, अर्जुन शर्मा, मंगरू वर्मा, राम रतन वर्मा, अखिलेश पांडेय, अलाउद्दीन, अजीमुद्दीन चुन्नू, रितेश भारती, बलराम यादव, पवन यादव, आफताब अहमद, पंकज सिंह, राजेंद्र वर्मा, शिवम द्विवेदी, पारसनाथ वर्मा, ओम प्रकाश यादव, कटेश्वर यादव सहित स्थानीय क्षेत्र वासियों में सड़क को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

Back to top button