गोंडा के एनसीसी कंपनी की अंडर ऑफिसर तैय्यबा परवीन व अंडर ऑफिसर तुफैल अहमद को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया
सोमवार को गोरखपुर एनसीसी ग्रुप की तरफ से 102 यूपी बटालियन महराजगंज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गोंडा ।करनैलगंज नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में एनसीसी कंपनी की अंडर ऑफिसर तैय्यबा परवीन व अंडर ऑफिसर तुफैल अहमद को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया है। सोमवार को गोरखपुर एनसीसी ग्रुप की तरफ से 102 यूपी बटालियन महराजगंज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम योगी ने कैडेटों को सम्मानित किया है। इस उपलब्धि पर 48वी बटालियन गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर सहित बटालियन परिवार व विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य, कंपनी कमांडर मेजर राजाराम सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। मेजर राजाराम ने बताया कि इन दोनों कैडेटों ने अथक परिश्रम करके विद्यालय बटालियन का ही नही जिले का नाम गोरखपुर ग्रुप में रोशन किया है।