बीईओ के जांच के आधार दो शिक्षामित्रों समेत 11 शिक्षकों का रोका वेतन
बीईओ के जांच के आधार दो शिक्षामित्रों समेत 11 शिक्षकों का रोका वेतन
उप्र बस्ती जिले में बीएसए अनूप कुमार ने बीईओ सांऊघाट की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दो शिक्षामित्र समेत 11 अध्यापकों का वेतन/मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीईओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 जुलाई को संविलियन विद्यालय छपिया शिवबरन का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अध्यापक ज्योति चौधरी पहले से उपस्थित मिली। जबकि शिक्षामित्र सुनीता वर्मा व मनभावती उनकी मौजूदगी में विद्यालय पहुंची। शेष चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल पर सात शैक्षिक स्टॉफ की तैनाती के बाद भी यहां एक भी नामांकन नहीं हुआ है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक आत्मा प्रसाद, सहायक अध्यापक चंद्रकांत पांडेय, प्रमिला चौधरी, दुखराम चौधरी व ज्योति चौधरी तथा शिक्षामित्र सुनीता व मनभावती का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। वहीं उच्च प्रावि कठिनौली में पांच जुलाई को हुए निरीक्षण में प्रधानाध्यापक साधना यादव और सहायक अध्यापक मंजू यादव उपस्थित मिली थीं। जबकि सहायक अध्यापक कुमकुम त्रिपाठी और नीरजा चौधरी बिना किसी सूचना या अवकाश के अनुपस्थित मिलीं। इसके पहले 17 मई के निरीक्षण में कुमकुम त्रिपाठी और मंजू यादव अनुपस्थित मिली थी। वहीं नौ मई के निरीक्षण में यह विद्यालय बंद पाया गया था। बीएसए ने इस तिथि में चारों शिक्षकों का वेतन नो-वर्क, नो-पे के आधार पर वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया।