अयोध्या धाम में बनने वाला रिंग रोड बस्ती जिले के 13 गांवों से होकर जायेगी सीमा पर बनेगा हनुमान प्रवेश द्वार

अयोध्या धाम में बनने वाला रिंग रोड बस्ती जिले के 13 गांवों से होकर जायेगी सीमा पर बनेगा हनुमान प्रवेश द्वार

उप्र अयोध्या धाम में बनने वाला रिंग रोड बस्ती जिले के 13 गांवों से भी होकर गुजरेगा। रिंग रोड बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआई को मिली है। रिंग रोड के लिए बस्ती, अयोध्या और गोंडा में जमीन का अधिग्रहण 22 जुलाई 2022 को ही किया जा चुका है।

धारा 3 (ए) का प्रस्ताव तैयार कर प्रभावित गांवों का सेजरा नक्सा तैयार हो चुका है। अयोध्या रिंग रोड के निर्माण के लिए हर्रैया तहसील क्षेत्र के 13 गांव जिसमेंर महटिया, मझौवा दुबे, एकमा हरदिया, पड़रिया, घिरौली पांडेय, रैदासपुर, बड़ागांव, चौरा, मलौली दुबे, पिकौरा चौबे, एलिया जुग्गाराम, एकमा हिरमिया और रायपुर शामिल है। सेजरा मैप डीएम प्रियंका निरंजन ने एनएचएआई को उपलब्ध करा दिया है। डीएम ने बताया कि अब तक 80 फीसदी किसानों से उनकी जमीन की रजिस्ट्री बैनामा कराया जा चुका है। कुल 618 किसानों से 41 हेक्टेयर जमीन क्रय की जानी है इसमें से 484 किसानों को 25 करोड़ देकर उनसे एनएचएआइ के पक्ष में डीएम सर्किल रेट से चार गुना दाम देकर रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। शेष 134 किसानों से जल्द ही भूमि क्रय कर लिया जाएगा। जिले के 13 गांव अयोध्या तीर्थक्षेत्र में बनने वाले रिंग रोड से सीधे जुड़ेंगे। गांवों के रिंग रोड से जुड़ने से विकास के नये रास्ते भी खुलेंगे। वही जिले की सीमा पर इस्माइलपुर-लोलपुर में हनुमान प्रवेश द्वार बनेगा। हनुमान प्रवेश द्वार से होने लगेगी जिले की पहचान बढ़ेगी। प्रवेश द्वार को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार के बगल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। उनके खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट्स और गाड़ियों के लिए पार्किंग भी होगा।

Back to top button