ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनीपोल जब्त , पांच लाख रुपए का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा में अवैध यूनीपोल जब्त , पांच लाख रुपए का जुर्माना
——–
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में लगे अवैध यूनीपोल को हटाने का प्राधिकरण ने अभियान शुरू किया है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ चौक के पास लगे एक यूनीपोल को जब्त कर लिया। अब्दुल कादिर नाम के व्यक्ति ने यह यूनीपोल लगाया था। उस यूनीपोल पर महागुन कंपनी का प्रचार किया जा रहा था। प्राधिकरण ने इस पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेस विभाग के प्रभारी व ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है अवैध यूनीपोल और होर्डिंग्स लगाने वालों की खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, इससे पहले अर्बन सर्विसेस विभाग में सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत सेक्टर की मार्केट एवं सड़कों पर लगने वाले अवैध ठेले पटरी को हटाया। एक दर्जन रेडी पटरी जब्त कर ली गई। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।