इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर गुरुवार तक रोक लगाई

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर गुरुवार तक रोक लगा दी है। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई कल दोपहर 3:30 बजे करेगी। बुधवार को एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर कोर्ट में मौजूद थे। एएसआई के विशेषज्ञों को भी तलब किया गया है। गौरतलब है इसके पहले काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातत्व सर्वे सोमवार को सबेरे सात से प्रारम्भ होने के बाद पांच घंटे बाद सुप्रीमकोर्ट ने रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक एएसआई सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए रोक लगाने का काम किया था। इस मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुरुवार तक रोक लगाने का आदेश बुधवार को दिया है।
गौरतलब है इसके पहले बीते सावन के तीसरे सोमवार को ज्ञानवापी में जिला अदालत के आदेश पर सोमवार को सबेरे सात बजे से सर्वे की कार्रवाई ज्ञानवापी परिसर के वैरीकेटेड एरिया में आरंभ हुई।सभी वादिनी और वादियों के एक-एक अधिवक्ता इस कार्यवाही में सम्मिलित हैं। इस सर्वे में मुस्लिम पक्ष ने विरोध करते हुए भाग न लेने का निर्णय लिया। एएसआई की 30 सदस्यीय टीम दिल्ली, पटना और आगरा से रविवार देर रात बनारस पहुंच गई थी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि ज्ञानवापी में कडी सुरक्षा के बीच एएसआई सर्वे शुरू। एएसआई की 30 सदस्यीय टीम ने चार जगहों पर एक साथ सर्वे शुरू किया। जांच में मशीन का भी प्रयोग। वादिनी महिलाएं और उनके वकील मौजूद रहें। सुप्रीमकोर्ट से एएसआई सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक का आदेश आने के बाद इसको रोक दिया गया।

Back to top button