शिवपाल बोले हमारे कार्यकर्ता अब करेंगे हमारी सुरक्षा
बीजेपी उम्मीदवार का हार होना तय
इटावा: जेड श्रेणी की सुरक्षा में कटौती होने के बाद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का सामने आया बयान। कहा कि बीजेपी से यही अपेक्षा थी अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी, अब डिंपल की जीत और बड़ी होगी बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज की हार होना अब सुनिश्चित है।
सीएम योगी के द्वारा उन्हें घड़ी का पेंडुलम और फुटबॉल कहे जाने पर कहा कि पेंडुलम के बारे में अखिलेश ने अच्छा ज़बाब दे दिया है और फुटबॉल के बारे में कह दू जब अच्छा खिलाड़ी होता है तो एक बार में ही गोल हो जाता है अब डिंपल का गोल होने वाला है।
शिवपाल अपने करीबियों के भाजपा ने जाने पर बोले वह सब स्वार्थी लोग है चले गए चले जाए।