सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे का कोर्ट में सरेंडर
अवैध शराब के दर्ज मामले में किया समर्पण

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया। वह करहल थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना करहल क्षेत्र निवासी पूर्व एमएलसी अरविंद यादव के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव के विरुद्ध अवैध शराब का एक मामला दर्ज हुआ था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस लगातार बिल्लू की तलाश कर रही थी। पुलिस का दबाव बढ़ता देख, मंगलवार को बिल्लू ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।
अभी बिल्लू की पत्नी हैं ब्लॉक प्रमुख
ज्ञात हो कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे हैं वहीं वर्तमान में बिल्लू की पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। सरेंडर के बाद थाना पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।