बाबा रामदेव के गलत योगा कराने से कई लोगो की हो चुकी है मौत: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह 

महर्षि पंतजलि के श्राप से बाबा रामदेव की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है जिससे महिलाओ पर आपत्तिजनक बयान दिया है 

गोंडा।कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की महर्षि पंतजलि के श्राप से उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है,महिलाओ पर गलत टिप्पणी करने से आज उनके खिलाफ देश भर की महिलाओ का गुस्सा देखने को मिल रहा है। 

  सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के परसपुर में एक निजी कार्यक्रम में सामिल होने पहुंचे थे। इस बीच मीडिया के लोगो ने उनसे बाबा राम देव के द्वारा महाराष्ट्र में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओ के पहनावे पर किये गये कमेंट “महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं।उस पर सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव पर महर्षि पतंजलि जी का श्राप, इस समय उनकी बुद्धि  भ्रष्ट हो चुकी है। देश में  उनकी आलोचना हो रही है देश के अंदर रामदेव के खिलाफ महिलाओ एवं लडकियो के द्वारा बडा आन्दोलन छिड़ने वाला है। 

सांसद ने कहा योगा प्रदर्शन की चीज नही है बाबा रामदेव द्वारा लाखो की संख्या योग इवेंट कराने को  गलत बताते हुए कहा कि कपालि भांति या योग के दौरान योगा करने वाले साधको की गल्ती न पकडने से गलत योग करने से कई लोगो की मौत हो चुकी है। 

सांसद श्री सिंह योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि नाम की बाइंडिंग को लेकर पहले से मुखर हो रहे थे।पंतजलि के घी एवं टूथपेस्ट के गुणवत्ता पर सवाल खडा करते हुए कहा था कि महर्षि पंतजलि का गोण्डा के कोंडर गांव में जन्म स्थान होने पर भी आज विरान सा पडा है जबकि पंतजलि के नाम की बाइंडिंग कर उनके नाम का दोहन कर अरबो के मालिक है बाबा रामदेव उनके नाम से दोहन पर विराम लगना चाहिए। अगर ऐसा नही हुआ तो इसको लेकर बहुत बडा आन्दोलन खडा किया जावेगा। 

इस बीच योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे पर कमेंट करते हुए कहा है कि “महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जगह-जगह आलोचना होने लगी लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करने लगे बाबा रामदेव को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी नोटिस जारी कर महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है और इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया है।इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी उनके बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है।

सांसद महर्षि पतंजलि के नाम को भुनाने से योग गुरू बाबा रामदेव पर पहले से मुखरित हो रहे थे। अब इधर बाबा के द्वारा महिलाओ के विरुद्ध की गयी टिप्पणी पर सांसद को बना बनाया मुद्दा मिल गया है।जिससे बाबा रामदेव के विरुद्ध गोण्डा से आन्दोलन शुरू हो सकता है। 

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button