अयोध्या रामजन्मभूमि परिसर के पास पहुंची संदिग्ध कार
कार में सवार युवकों से खुफिया एजेंसी कर रही पूछताछ
अयोध्या। मंगलवार की रात को
राम जन्मभूमि के रामकोट बैरियर से संदिग्ध कार पकड़े जाने का मामला। इलाहाबाद निवासी बिल्डर मित्र संजीव वैश्य की गाड़ी लेकर अयोध्या पहुंचा था अफजल हाफिज।अफजल और संजीव वैश्य है बचपन के मित्र। अयोध्या दर्शन करने पहुंचा था अफजल हाफिज। हिन्दू धार्मिक स्थलों में है श्रद्धा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया विभाग के जांच में अभी तक नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध। युवक के द्वारा दी गई जानकारी पर गहनता से पुलिस ने की जांच। मोबाइल फोन और कॉल को भी पुलिस ने किया ट्रेस। पुलिस के अनुसार दी गई जानकारियां पाई गई सत्य। प्रयागराज और गाजियाबाद के पते पर भी कराई गई तस्दीक। सब कुछ मिला सामान्य।