साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 2.40 लाख रुपये
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 2.40 लाख रुपये
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया साइबर अपराधियों के गिरोह के जाल में फंसकर परशुरामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी जमा पूंजी गवां बैठा। खाते का बैलेंस जब शून्य हो गया तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने घटना की आन लाइन शिकायत लखनऊ साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी अजय कुमार का एसबीआई शाखा में बचत खाता है। अजय कुमार ने बताया कि उसने मोबाइल पर फोनपे एप लोड किया हुआ है।जिसके माध्यम से वह लेन देन करता है। 25 नवंबर को उसके नम्बर पर एक फ़ोन आया और कहा गया कि वह फोनपे कम्पनी से बोल रहे हैं। खाता संचालन के लिए माई डेस्क एप इंस्टाल करना पड़ेगा। एप इंस्टाल करने के बाद 1998 रुपये भेजकर एप का वेरिफिकेशन कराने को कहा गया। पीड़ित के रुपये भेजने के बाद जालसाजों ने उसे भेजे गए रुपये वापस करने की प्रक्रिया के लिए फिर से 1998 भेजने को कहा। जिसके बाद अजय ने फिर पैसे भेज दिए। इसके जालसाजों ने इनकम टैक्स विभाग से हो रही जांच पड़ताल के नाम पर उससे 26 नवम्बर को तीन बार में 96911 रुपये, 27 नवंबर को नौ बार में 49336 रुपये व 28 नवम्बर को दो बार में 87011 रुपये उसके खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने कुल दो लाख 40 हजार रुपये की ठगी की है। बताया कि उसने जमीन बेंचकर रुपए खाते में जमा किए थे। कहा कि जालसाज अभी भी उसके मोबाइल नम्बर पर इनकम टैक्स कर्मी बताकर और रुपये भेजे जाने के बाद वापस करने की बात कह रहे हैं। बताया कि जालसाजों ने बातों में उलझाकर उसके खाते से सारा जमापूंजी निकाल ली है। पीड़ित ने घटना के बारे में बैंक व जिले की साइबर अपराध शाखा सहित ऑन लाइन भी शिकायत दर्ज कराई है।