सिपाही का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरलए जांच शुरू

सिपाही का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरलए जांच शुरू

उप्र बस्ती दुबौलिया थाने पर तैनात दो हेड कांस्टेबल द्वारा एक व्यक्ति को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में यह भी बताया कि हेड कांस्टेबल द्वारा फोन पर धन मांगने की बातचीत की रिकार्डिंग उसके पास है। पीड़ित ने ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया है। वायरल आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव का रहने वाला रणजीत निषाद ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दुबौलिया थाने पर तैनात दो हेड कांस्टेबल ने फोन करके उसे थाने पर बुलाया था। आरोप लगाया दोनों फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगे। डर की वजह से उसने दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी ओर से डिमांड की गई रकम को दे दिया। फिर 2023 के अप्रैल माह में फिर से दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे थाने बुलाया। आरोप लगाया कि दोनों पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को पैसा देने की बात कह कर एक लाख रुपये की मांग की। उसके द्वारा इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई गई। आरोप लगाया कि जिससे नाराज दोनों पुलिस कर्मियों ने उसका आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया। दोनों पुलिस कर्मियों की ओर से कहा गया कि अगर रुपये नहीं दिए तो फिर से फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने रिकार्डिंग आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है। थानाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने बताया इस मामले की जांच सीओ कलवारी विनय चौहान कर रहे हैं।

Back to top button