सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में छात्राओं ने छात्रों को ‘रक्षा बाँधकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया रक्षा बन्धन का पर्व

संतकबीरनगर जिले के सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में छात्राओं ने छात्रों को ‘रक्षा बाँधकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया रक्षा बन्धन का पर्व

सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में कक्षा प्लेवे से लेकर यू०के०जी० तक की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते के महत्व को बताते हुए रक्षा बन्धन पर्व पर छात्राओं ने छात्रों को रक्षा बाँधकर एवं मिठाई खिलाकर रक्षा बन्धन का पर्व मनाया। जिसमें विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा० उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी उपस्थित रहे। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पवित्रता के प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व की सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह पर्व परिवारिक मूल्यों, कर्तव्य, आत्मीयता व सामाजिक संबंधों की प्रगाढ़ता के महत्व को भी रेखांकित करता है और साथ ही यह बहनों की रक्षा का भाई को संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि भाई बहन के अटूट प्रेम, निःस्वार्थ और पवित्र संबंध का यह पावन पर्व हमारी संस्कृति और समाज मे विशेष महत्व रखता है, हमारा देश ऐसे ही प्रेम से महकता रहे। आप सभी को रक्षा बन्धन पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इसी क्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में त्योहारों के प्रति जागरूकता आयेगी और बच्चे रिश्तों के महत्व को समझ सकेंगें। इस क्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आज भी रक्षा बन्धन पर्व की सुचिता में कोई कमी नही आई है बल्कि इसका महत्व और भी बढ़ गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री नितेश द्विवेदी, अशोक चौबे, बलराम उपाध्याय, तपस्या रानी सिंह, बबिता त्रिपाठी, अर्चना सिंह, अनिता गुप्ता, आरती चौधरी, आंशी जायसवाल, शर्मिला मिश्रा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button