ग्राम प्रधानों से करोड़ो का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम प्रधानों से करोड़ो का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में सचिवालय का पंचायतीराज अधिकारी बनकर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार। नौकरी दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधानों से करोड़ो रुपये ले चुका है। अभियुक्त गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के बरसैनी गांव निवासी प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष पाण्डेय को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष पैकोलिया ने बताया कि ठगी के मामले में यह काफी दिनों से वांछित था। इसके कब्जे से दो अदद मोबाइल, प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, संतकबीरनगर के पंचायत चुनाव 2021 के विजेता प्रत्याशियों का विवरण मिला है। अभियुक्त ने विक्रमजीत निवासी बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया से उनकी भतीजी की आंगनबाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर अनिल सिंह नाम के व्यक्ति ने 80 हजार ले लिया था। नौकरी नहीं दिलवाया तो विक्रमजीत की तहरीर पर जालसाजी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। इस दौरान ठगी करने वाला व्यक्ति प्रवीण कौशल पाण्डेय का नाम प्रकाश मे आया। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 200 लोगों के साथ इस प्रकार नौकरी के नाम पर ठगी कर रखी है।

Back to top button