बस्ती जिले की डीएम बनी दिव्या मित्तल
बस्ती जिले की डीएम बनी दिव्या मित्तल

उप्र शासन ने जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन का ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें डीएम मिर्जापुर बनाया गया है। डीएम मिर्जापुर के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल को बस्ती की कमान सौंपी गई है।
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह बस्ती मंडल में जिलाधिकारी संतकबीरनगर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। वीसी बरेली विकास प्राधिकरण, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा के पद पर तैनात रहीं। नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई पांच प्रस्तुतियों में से उनकी प्रस्तुति को चुना गया था। सिविल सेवा में आने से पहले उन्होंने लंदन के बैंक में काम किया है। दिव्या मित्तल आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है।