डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले 2027 तक सपा हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी

मैनपुरी। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले 2027 तक सपा हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में सपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, बूथों पर कब्जा नहीं होगा, वोटों की लूट नहीं होगी। जिसके कारण 100 में से 65 प्रतिशत वोट भाजपा को मिलेगा। बचे हुए 35 में सब होगे, उसमें भी भाजपा का वोट होगा। इस उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सपा का गढ़ ध्वस्त हो जाएगा, 2027 तक समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी। उक्त विचार प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम गंगापुर के खेल मैदान में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान व्यक्त किए।
डिप्टी सीएम ने चाचा शिवपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शिवपाल ने विधानसभा में कहा था कि उनकी जान को भतीजे से खतरा है, तब उनको जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी, अब चाचा भतीजे एक हो गए हैं अब उनको सुरक्षा की क्या जरूरत है। लेकिन फिर भी सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button