सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया खलीलाबाद में दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल गिरजेश कुमार व अजय कुमार राय उपस्थित रहे। इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संतकबीरनगर जिले में 11 अप्रैल 2023 से 84 दिनों तक चलाये गए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान निर्माण कार्यशाला में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली संस्था की सदस्यों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हे.कां. गिरजेश कुमार तथा अजय कुमार राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर आयोजित किए गए विभिन्न प्रकार के पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता जागरूकता का सशक्त माध्यम होता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रत्येक प्रतिभागी यदि अपने घर वालों को सड़क सुरक्षा के नियमों को समझने में सफल होता है तो शासन की मंशा बहुत हद तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। विना जनसामान्य के जागरूक हुए सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना असंभव है। उन्होंने आस्वान किया कि आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें तथा स्वयं हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। पत्रकारों से वार्ता करते हुए दीन दयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अर्जुन सिंह तथा कोआर्डिनेटर श्रीमती अनीता सिंह ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा संस्था द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत संत कबीर नगर जिले के नौ ब्लाकों खलीलावाद, सेमरियावां, सांथा, वेलहर, मेंहदावल, वधौली, महुली, नाथनगर और कैंसर बाजार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, तथा क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला और पंचायत स्तर के हित धारकों, स्थानीय समुदाय और पुलिस से प्रथम उत्तरदाताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण और स्कूल एवं कालेजों में जागरूकता रैली, वाद-विवाद, पोस्टर व लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को संस्था की सदस्या शाहिदा, कनक, सवाना, शशिकला, नाहिदा खातून, साधना, शाजिदा खातून को मेडल तथा यातायात विभाग के हे.कां. गिरजेश कुमार तथा अजय कुमार राय को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।।