आईएएस अंद्रा वामसी ने डीएम बस्ती का किया कार्यभार ग्रहण
आईएएस अंद्रा वामसी ने डीएम बस्ती का किया कार्यभार ग्रहण

उप्र बस्ती जिले मेंआईएएस अंद्रा वामसी ने डीएम बस्ती का कार्यभार बुधवार शाम पांच बजे ग्रहण कर लिया। सर्किट हाउस पहुंचे डीएम बस्ती को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद कोषागार पहुंचे डीएम ने हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। सीटीओ अशोक प्रजापति ने कोषागार में मौजूद अभिलेख, राजस्व व अन्य महत्वपूर्ण सामानों के बारे में जानकारी दीं। प्रभारी डीएम डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने चार्ज हस्तांतरण पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद डीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर नवागत डीएम बस्ती अंद्रा वामसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को जनपद में लागू कराया जाएगा। सरकारी योजनाओं में बस्ती का प्रदेश में अच्छा स्थान रहे, इसके लिए कार्य होगा। जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो, इसका प्रयास किया जाएगा। निदेशक कौशल विकास मिशन, प्रशिक्षण एवं रोजगार पद से स्थानान्तिरत होकर बस्ती डीएम बने अंद्रा वामसी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मसूरी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शाहजहांपुर में जनपदीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।