यूपी के रिटायर्ड आईएएस गंगादीन यादव की लिफ्ट गिरने से दर्दनाक मौत

लखनऊ। यूपी के रिटायर्ड आईएएस गंगादीन यादव की बीती रात को दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत जिस अपार्टमेंट में रहते थे उसकी लिफ्ट में गिरने से हो गई। सेवानिवृत्त ब्यूरोकेट्स की दर्दनाक मौत से प्रशासनिक तबके में शोक की लहर पैदा हो गई है। वह एलडीए VC, निदेशक मंडी परिषद, कमिश्मर आबकारी,गन्ना आयुक्त सहित कई जिलों में डीएम भी रह चुके थे।