दिल्ली से लखनऊ पहुंची फरक्का एक्सप्रेस तो यात्रियों को मिला प्लेटफार्म ही गायब
बुजुर्ग यात्रियों की परेशानी देखकर कई यात्री किए रेल मंत्रालय को ट्विट

लखनऊऊ। ट्रेन में बोगियां बढ़ रही हैं लेकिन प्लेटफॉर्म की साइज नहीं। इसके कारण यात्रियों आज फ़रक्का एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ आए तो गाड़ी प्लेटफ़ार्म पर लगी बाहर निकल कर देखा प्लेटफ़ार्म नहीं था.बुजुर्ग यात्री को उतरने में बहुत दिक़्क़त हुई.@RailMinIndia कृपया एसे प्लेटफॉर्म पर गाड़ी लगवाये कि उतरने में सहूलियत हो। होने वाली असुविधा का नजारा देखना हो तो लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जा सकते हैं। यात्रियों के इसके कारण होने वाला दर्द सोशल मीडिया पर रोज दिख रहा है लेकिन रेलवे के अधिकारी इसे अनसुना कर रहे हैं। गुरुवार को फ़रक्का एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ पहुंची तो गाड़ी प्लेटफ़ार्म पर लगी लेकिन बाहर निकल कर यात्रियों ने देखा तो प्लेटफ़ार्म ही नहीं था। इसके कारण बुजुर्ग यात्री को उतरने में बहुत दिक़्क़त हुई।गौरव मिश्रा सहित कई यात्रियों ने @RailMinIndia को ट्विट करके कहा कि कृपया एसे प्लेटफॉर्म पर गाड़ी लगवाये कि उतरने में सहूलियत हो।