इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्यूआर कोड से रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की तस्वीर वायरल,चीफ जस्टिस किए सस्पेंड
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर घूस लेने का एक अनूठा मामला सामने आया है। हाईकोर्ट में वकीलों से पैसे लेने के लिए कोर्ट रूम का कर्मचारी डिजिटल घूस लेते मिले हैं। घूस लेने का अनूठा तरीका। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों से पैसे लेने के लिए कोर्ट रूम के कर्मचारी ने पेटीएम क्यूआर कोड पेट पर चिपकाया था। क्यूआर कोड से रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की तस्वीर व वीडियो वायर होने के बाद अधिकारियों में सनसनी फैल गयी है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारी राजेंद्र कुमार नामक इस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है।