देवरिया जिले में बिहार के शराब तस्करों ने एक सिपाही को रौंदकर मार डाला

यूपी के देवरिया जिले में बिहार के शराब तस्करों ने एक सिपाही को रौंदकर मार डाला। शराब तस्करों के वाहन को जब बिहार बॉर्डर पर सिपाही ने रोकना चाहा तभी यह घटना घटी।
शराब तस्करों ने सिपाही को रौंदने के बाद भाग गए। साथी घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जंहा इलाज के दौरान मौत हो गई। बैरियर पर गाड़ी रोकने के दौरान हुई घटना। जिस सिपाही के साथ यह घटना हुई वह जिले के भटनी थाने पर तैनात थे। गाजीपुर जिला निवासी सिपाही महानंद यादव।