बीएचयू में शिक्षा पर आयोजित होने वाले शैक्षणिक सत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार होंगे मुख्य अतिथि
वाराणसी: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम के अंतर्गत विविध गतिविधियां चल रही हैं। तमिलनाडु से काशी आ रहे विभिन्न क्षेत्रों से संबद्ध समूहों व प्रतिभागियों के लिए शैक्षणिक व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय काशी तमिल संगमम का मेज़बान संस्थान तथा ज्ञान साझीदार है तथा संगमम के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में 2 दिसंबर, 2022, शुक्रवार, को सुबह 10 बजे से शिक्षा के विषय पर एक शैक्षणिक संवाद गतिविधि का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित संगमम के मुख्य आयोजन स्थल पर किया जाएगा। “तमिलनाडु में अध्यापन के पारंपरिक तरीकों तथा उनके प्रभाव” विषय पर आयोजित इस सत्र के मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ. सुभाष सरकार होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र के विद्वानों के साथ संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विषयवस्तु पर विचारों का समृद्ध आदान प्रदान होगा। इसमें तमिलनाडु से आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, शिक्षाविद व अन्य विद्वान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एम्फिथियेटर मैदान में मुख्य आयोजन स्थल पर ही होगा।