बहराइच में रोडवेज बस-ट्रैैक्टर ट्राॅली भिंड़त में 3 की मौत,13घायल

बहराइच में रोडवेज बस-ट्रैैक्टर ट्राॅली भिंड़त में 3 की मौत,13घायल
बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे पर खुटेहना के पास हुआ हादसा
मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी पहुंच डीएम-एसपी ने घायलों से पूछी कुशलक्षेम
बहराइच : बहराइच-गोंडा नेशनल हाईवे के पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना के निकट रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्राॅली की आमने सामने हुई भिंड़त हो गई। हादसे में बस में सवार तीन की मृत्यु हो गई जबकि तेरह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशांत वर्मा ने इमरजेंसी पहुंच घायलों का हालचाल लिया। दोपहर एक बजे के आसपास रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्राॅली की भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसने भी बस का हाल देखा वो दंग रह गया। दुर्घटना में बस में सवार बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के रामनगर डीहा निवासी शिवम (8), हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुरवा गांव निवासी हबीब खालिब (65), कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी सना (1), विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सरबदी निवासी अर्पित (10), शिवराज (35), गोंडा जिला निवासी मीना (50), शमा (35) समेत 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए महर्षि बालार्क मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शिवम, सना व मीना ने दम तोड़ दिया। डीएम मोनिका रानी में इमरजेंसी पहुंच मृतक व घायलों के परिजनों से कुशलक्षेम पूछ उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए ढांढ़स बंधाया। डीएम ने बताया कि घायलों को शासन द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर मौजूद रोडवेज के एआरएम प्रेम कुमार ने डीएम-एसपी को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा किसी सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यस्क व्यक्ति के आश्रितों को साढ़े सात लाख रूपये, अवयस्क मृतक के आश्रित को ढाई लाख रूपये व घायलों को उपचार के लिए पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। जिस पर डीएम ने एआरएम को निर्देश दिया कि अनुमन्य सहायता धनराशि पीड़ितों व उनके आश्रितों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराए।

Back to top button