जिस सरकारी जमीन पर सरकार ने ऑस्कर विजेता स्माइल पिंकी’ का घर बनाया अब वन विभाग से घर पहुंचा बेदखली का नोटिस
जिस सरकारी जमीन पर सरकार ने #ऑस्कर विजेता # #स्माइल पिंकी’ का #घर बनाया अब वन विभाग से घर पहुंचा #बेदखली का #नोटिस,
#मिर्जापुर जिले के #अहरौरा रामपुर ढबही की रहने वाली स्माइल पिंकी का घर गिर सकता है।
गुमनामी के अंधेरे में डाक्यूमेंट्री फिल्म स्माइल पिंकी को वर्ष 2009 में आस्कर अवार्ड मिलने के बाद मिर्जापुर की पिंकी शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गई।और पूरे विश्व में यह जनपद चर्चा में रहा था। इस मुकाम पर पहुंची पिंकी ने कभी सोचा नहीं होगा कि उसकी जिंदगी भी कभी ऐसा दिन भी आयेगा।
आज उसी पिंकी के घर को वन विभाग अवैध बता रहा है जिसे तब प्रशासन ने खुद बनवाकर वाहवाही लूटा था ।