कोटेदार की गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित
कोटेदार की गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित
उप्र बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के निलंबित कोटेदार जगदीश प्रसाद पांडेय व एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया है। निलंबित कोटेदार पर जिला पूर्ति अधिकारी ने आरोप लगाया था कि गौर ब्लॉक के बिशनपुर के कोटेदार जगदीश प्रसाद पांडेय व उनके सहयोगी दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी मुस्तकहम गांव निवासी सुनील कुमार सिंह जालसाजी कर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किए थे। मामले में गौर पुलिस सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत दोनों आरोपितों की तलाश कर रही थी। पर यह पुलिस की पकड़ से बाहर थे। अब इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।