बस्ती जिले में छह ग्राम प्रधानों को डीएम ने दिया कारण बताओ नोटिस

बस्ती जिले में छह ग्राम प्रधानों को डीएम ने दिया कारण बताओ नोटिस

उप्र बस्ती जिले में डीएम अंद्रा वामसी ने अनियमितता के आरोप में छह प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक पखवारे में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गई है। पांच ग्राम प्रधानों से गबन की राशि वसूली का चेतावनी दी गई है तो एक प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को छीनने की बात कही गई है। इन ग्राम पंचायतों में विकास खंड रामनगर और दुबौलिया की दो-दो, कुदरहा और सल्टौआ गोपालपुर में एक-एक ग्राम पंचायतें शामिल हैं।ऑडिट इकाई ने 93 हजार रुपये गबन की है रिपोर्ट डीएम ने 2015-16 में ग्राम पंचायत तिघरा विकास खंड दुबौलिया के प्रधान रहे रामतिलक को भेजे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि जिला ऑडिट इकाई ने 93933 रुपये का खड़ंजा मरम्मत के नाम पर खर्च किया गया। इसका व्यय-बाउचर नहीं दिया गया। इसके लिए तत्कालीन प्रधान और ग्राम सचिव रामकुमार संयुक्त रूप से दोषी हैं। डीएम ने।15 दिन में जवाब दें अन्यथा अपव्यय की गई धनराशि की वसूली होगी।

Back to top button