बंगाल समेत पूर्वोत्तर में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
बंगाल समेत पूर्वोत्तर में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
सिलीगुड़ी: असम और मेघालय में सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। सोमवार शाम को मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण असम, पश्चिम बंगाल , बिहार सीमावर्ती क्षेत्र और भूटान और बांग्लादेश में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है। सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने पर शाम के वक्त लोग घर पर ही थे। भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।।हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आय़ा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए। खास तौर से मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तकरीबन 5.2 रही। सबसे ज्यादा नॉर्थ पश्चिम बंगाल यानी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कूचबिहार मे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। त्रिपुरा और असम के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट अशोक झा