सोने और चॉदी के गिरा भाव सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

सोने और चॉदी के गिरा भाव सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है तो फिर ऐसा समय जल्दी नही आयेगा। क्योंकि ये सोना खरीदने का बहुत अच्छा मौका मिला है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत गिरकर सात महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई है।

भारत में साल भर लोग सोना खरीदते है। इसे उपयोग करने से अधिक इंवेस्टमेंट के तौर पर खरीदा जाता है। जब सोने के दाम बढ़ जाता है तो लोग परेशान हो जाते है। वही इन दिनों सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आगामी कुछ दिनों में शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है।
3 अक्टूबर को सोना एमसीएक्स एक्सचेंज पर गिरावट के साथ खुला है। सोने के भाव में सुबह से ही गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोने के अलावा चांदी भी अच्छा नहीं कर रही है। चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज हुई है।
तीन अक्टूबर को सोना 57426 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। इससे पहले बीते सोमवार यानी सप्ताह भर पहले इसके दाम 57600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ये बंद हुआ था। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत 56,000 से लेकर 56,500 रुपये तक नीचे गिर सकती है। साथ ही साथ चांदी के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। चांदी तीन अक्टूबर को 69,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। मार्केट खुलने के कुछ ही समय बाद चांदी के दाम 65,666 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। वहीं इससे पहले 29 सितंबर को बाजार बंद होने से पहले तक चांदी की कीमत 69,857 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। आगामी दिनों में चांदी की कीमत 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में इस महीने में सोना और चांदी खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।

Back to top button