बंगाल बिहार में गेंद खेलने के दौरान बम विस्फोट, 10 बच्चे घायल
सिलीगुड़ी: बंगाल- बिहार में बम के साथ खेलने के दौरान हुए विस्फोट में 10 बच्चे घायल हो गए है। पहली घटना उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में देशी बम फटने से पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए। वही दूसरी घटना बिहार के अररिया जिला स्थित कालाबलुआ गांव में गेंद खेलने के दौरान बम विस्फोट में 5 किशोर घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ बच्चे बम को गेंद समझकर खेल रहे थे, जब उसे जमीन पर फेंका तो विस्फोट हो गया और पांच बच्चे घायल हो गए।स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के छोटा जगुलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। बिहार के रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ गांव के नहर गेट के पास एक गांव के आमबगान में कई बम छुपाये गये थे। वहां 4 लड़के और 1 लड़की भैंस और बकरी की सवारी करने गए थे। वहां उन्हें घास में एक सफेद थैला पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब मैंने बैग खोला दो बम दिखे जो गेंद जैसे दिख रहे थे। उससे खेलने लगे। बम विस्फोट से किशोर घायल हो गये। इस घटना में घायल किशोरों को इलाज के लिए पहले रानीगंज अस्पताल भेजा गया। बाद में दोनों की शारीरिक स्थिति खराब होने पर उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है। विस्फोट में स्थानीय निवासी मोहम्मद अफजल (12), अख्तरी प्रवीण (12), सोनू कुमार (16), साजिद नदाफ (7) और मोहम्मद जुल्फ राज (10) घायल हो गए। इनमें नाबालिग अख्तरी प्रवीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर गयी। पुलिस ने घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। पूर्णिया का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। इस दिन बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने गिरे हुए दूसरे बम को हटा दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। @ रिपोर्ट अशोक झा