बिहार ट्रेन दुर्घटना में घायल कूच बिहार की महिला ने तोड़ा दम
सिलीगुड़ी: एक ही परिवार के चार सदस्य दिल्ली से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से घर लौट रही थी। बिहार के रघुनाथपुर में अचानक ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में बी-7 सहित पांच बोगी प्रभावित हुए थे।
जिले के तूफानगंज-2 नंबर ब्लॉक के बारकोडाली-2 ग्राम पंचायत के बेगरखाता इलाके की रहने वाली रीनाबाला वर्मा (50) का गंभीर हालत में पटना एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार रात महिला यात्री की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को रेल पुलिस के साथ रेलवे के तीन अधिकारियों ने शव को लेकर घर पीड़िता के घर पहुंचे। इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।हालांकि, परिवार के एक अन्य सदस्य का गंभीर हालत में पटना एम्स अस्पताल में अब भी भर्ती है। मृतक के परिजनों ने ट्रेन हादसे के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है कि बेगारखाता इलाके के एक ही परिवार के संतोष कुमार वर्मा, मुक्तिराम वर्मा, उनकी पत्नी रीनाबाला वर्मा और उनकी चचेरी बहन अन्यमयी बर्मन 29 तारीख को गया गये थे। बुधवार को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे थे। तभी बिहार के रघुनाथपुर में नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में रीनाबाला बर्मन और अन्यामयी बर्मन इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया और लहूलुहान हालत में रघुनाथपुर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के कारण बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए 140 किलोमीटर दूर पटना के एम्स अस्पताल लाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान कल रात रीनाबाला बर्मन की मौत हो गई। @रिपोर्ट अशोक झा