सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर CP के बंगले पर सरेंडर किया
कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर CP के बंगले पर सरेंडर किया। पुलिस लाइन्स के बंद कमरे में विधायक इरफान सोलंकी से पूछताछ हो रही है। दोनों समाजवादी विधायक अमिताभ और रूमी बाहर हैं। विधायक हसन रूमी का दावा, CP ने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी।