लिटिल फ्लावर्स स्कूल हुआ रामलीला का मंचन
लिटिल फ्लावर्स स्कूल हुआ रामलीला का मंचन
उप्र बस्ती जिले के लिटिल फ्लावर्स स्कूल परिसर में शनिवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवदुर्गा की झांकी एवं रामलीला का मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
नर्सरी के ऐशीता पटेल, रेनु राजपूत, काव्या चौधरी, सिद्धेश शुक्ला तथा एलकेजी के मन्नत, कर्त्तव्य, विनायक एवं यूकेजी सात्विक, तेजस्विनी, ऋषभ, अपेक्षा, आन्या ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत करके सभी के मन को मोहित किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने रामलीला का मंचन करके बच्चों को आदर्श का पाठ पढ़ाया और भावविभोर किया। नव दुर्गा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया।रावण का पुतला दहन हुआ। प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें सदैव अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि प्रतिमा में भगवान हों या न हों किन्तु प्रति मां मे भगवान अवश्य होते हैं। उन्होंने बच्चों को राम के चरित्र को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित भी किया। प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने बच्चों को अच्छाई पर चलने की सीख दी।इस मौके पर अर्पिता, पूजा, अंतिमा, कुसुम, अनीता, अंशु आदि शिक्षिकाओं ने अपना अपूर्व योगदान दिया।