दुर्गा पूजा कार्निवल को देखने लोगों की उमड़ी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

देर रात तक सड़कों पर लोगों की होती रही चहल - पहल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित हुआ। देर रात तक इसे देखने के लिए लोगो को भिड़ जुटी रही। यूनिसेफ द्वारा बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किए जाने की खुशी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया। इसे लेकर शुरू शुरू में तो खूब धूम मची। खूब रंग जमा।कारण था मौसम का साफ होना। पूरे पूजा के दौरान इस वर्ष बारिश से लोग परेशान नहीं हुए। पूजा पंडालों में लाखों की भीड़ पूरी रात माता के दर्शन करती रही। इतने में भी मन नहीं भरा तो कार्निवल देखने के लिए
भीड़ उमड़ पड़ी। उत्सव के रूप में इसे मनाने के लिए
इस दिन शाम होते ही शहर का सर्वप्रमुख हिलकार्ट रोड जगमगा उठा। कार्निवाल के मद्देनजर इस रोड को रंगीन रौशनी से सजाया गया था। इस दौरान शुरू से अंत तक दुर्गा पूजा की मूर्तियों के विसर्जन की शोभा यात्रा में पश्चिम बंगाल की संस्कृति की झांकियों की प्रस्तुति का भी सिलसिला जारी रहा। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने हेतु काफी संख्या में पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही।
मेयर गौतम देब ने कहा
इस दिन कार्निवल शुरुआत से कुछ देर पहले तक भी सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव व पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने अंतिम तैयारियों का भी पूरा जायजा लिया। इसके साथ ही वे कार्निवाल में सम्मिलित भी रहे व इसका आनंद उठाया। मेयर ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि यह न सिर्फ पश्चिम बंगाल वासियों बल्कि पूरे भारत के लिए बड़े गर्व की बात है कि पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को यूनिसेफ द्वारा विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है। इसी खुशी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर की भांति यहां भी दुर्गोत्सव के समापन उपलक्ष्य में यह विशेष दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया गया। इसकी योजना व तैयारी महीने भर पहले से ही की गई थी। उन्होंने इस आयोजन को सफल करार दिया व इसके लिए हरेक भागीदार के प्रति आभार जताया है। बाहर से आए यात्रियों को हुई परेशानी : दूसरी ओर इस आयोजन के चलते आम लोगों को काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा। कार्निवाल के चलते हिलकार्ट रोड को पूरी तरह ब्लाक कर दिया गया था। किसी भी वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं थी। ऐसे में शहर के अन्य सभी रोड पर भयंकर जाम उत्पन्न हो गया और लोगों को मिनटों की यात्रा घंटों में करने की मुश्किलें उठानी पड़ीं। @ रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button