सांसद निधि से बन रहे स्टेडियम की शटरिंग गिरने के के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर

सांसद निधि से बन रहे स्टेडियम की शटरिंग गिरने के के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर

उप्र बस्ती जिले में भानपुर तहसील के बनटिकरा गांव में सांसद निधि से बन रहे स्टेडियम की शटरिंग गिरने के मामले में मृतक के चचेरे भाई संतोष कुमार निवासी खजुहा थाना कप्तानगंज ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा और अन्य कार्मिकों ने बार-बार ठेकेदार को सूचित किया था कि जमीन गीली है,इसलिए लिंटर डालना उचित नहीं होगा। आरोप है कि ठेकेदार ने जबरदस्ती काम करवाया। पुलिस ने संतोष कुमार की तहरीर पर कांस्ट्रक्शन कंम्पनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

तहरीर में यह भी कहा गया है कि कार्मिकों ने ठेकेदार से सरिया का मानक कम होने और ढलाई भी 7-8 के मानक से कराए जाने की सूचना दिया था लेकिन जबरदस्ती काम कराया जा रहा था। तहरीर के मुताबिक फूलचन्द नामक व्यक्ति के जरिए शाम पांच बजे घटना की सूचना मिली। गांव के लोगों से जानकारी मिली कि घटना दोपहर से 2.30 बजे हुई। अगर ठेकेदार समय पर सूचना दे देता तो मृतक की जान बचाई जा सकती थी।

Back to top button