सातवीं बार आज बिहार दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

सातवीं बार आज बिहार दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
– भाजपा ने इसे लेकर तैयारी पूरी,सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार को साधना चाहती है। बिहार की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छठी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 2022 अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाने के बाद से लगातार अमित शाह अब तक छह बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। 5 नवंबर को यानि आज जब वह मुजफ्फरपुर में हुंकार भरेंगे, तो यह उनका सातवां बिहार द्वारा होगा। अमित शाह की आखिरी सभा 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में हुई थी। जातीय जनगणना के बाद अमित शाह का पहला दौरा ! अमित शाह का यह बिहार दौरा इस कारण से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में जाति आधारित जनगणना सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है। माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जनसभा में अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जाति आधारित जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर हमला बोलेंगे और किस तरीके से बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के जाति कार्ड के चक्रव्यूह को तोड़ा जाए इसको लेकर भी वह पार्टी को मूल मंत्र देंगे।
तिरहुत प्रमंडल पर अमित शाह की नजर !
अमित शाह जब मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ आसपास की अन्य लोकसभा सीट जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है उस पर भी उनकी नजर होगी।
गौरतलब है, तिरहुत प्रमंडल के छह लोकसभा सीटों में से पांच पर एनडीए का दबदबा है। मुजफ्फरपुर में जहां अजय निषाद इस वक्त मौजूद भाजपा सांसद है तो वही शिवहर में रामादेवी, पूर्वी चंपारण में राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण में संजय जायसवाल भाजपा सांसद हैं। वैशाली लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस सांसद है। सीतामढ़ी में केवल इस वक्त जनता दल यूनाइटेड के सुनील कुमार पिंटू मौजूदा सांसद है।
शाह के दौरे से पहले जदयू का हमला !
अमित शाह के मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही जनता दल यूनाइटेड ने अमित शाह के दौरे को लेकर हमला बोल दिया है। जनता दल यूनाइटेड एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि अमित शाह एक बार फिर से झूठ बोलने के लिए बिहार आ रहे हैं।
अमित शाह पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जनता दिल्ली यूनाइटेड को पता है कि अमित शाह मुजफ्फरपुर में जब बोलेंगे तो वह जंगलराज का मुद्दा उठाएंगे और पुरखों का अपमान करेंगे। नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी अपनी उपलब्धि नहीं बताएगी मगर दूसरों के कामों को अपनी उपलब्धि बताएंगे। भाजपा ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है। वहीं जिला प्रशासन गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार की देर शाम मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है। सभा में आने वाले सभी रास्तों के चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने सुरक्षा पर संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें 125 मजिस्ट्रेट के साथ 1000 से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की तैनाती की गयी है। गृह मंत्री अमित शाह की रैली के मद्देनजर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों से भी डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। पांच जगह पर ड्रॉप गेट व वीआइपी के लिए दो पार्किंग स्थल बनाया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को रविवार की सुबह सात बजे से अपने कार्यस्थल पर तैनात होने को कहा गया है। संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी और सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह की तैनाती की गयी है। मंच के पास, सभास्थल के पास और पताही हवाई अड्डा स्थित नियंत्रण कक्ष में बम निरोधक दस्ता की टीम तैनात रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास जितने भी ऊंचे मकान व दुकानें हैं, इसके ऊपर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। सभी के पास वायरलेस हैंडसेट होगा। इससे किसी प्रकार का संदेह होने पर वे तुरंत सूचना को आगे पहुंचा सकें। सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी। केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वालों को पदाधिकारी शिष्टतापूर्ण तरीके से तलाशी लेकर उनके आप्त सचिव से अनुमति लेकर ही मिलने देंगे। इधर, शनिवार को ही शहर के सभी होटलों व ठहरने वाले जगहों पर विशेष रूप से जांच अभियान चलाया गया।
मंच पर बिहार कोर कमेटी समेत 68 नेताओं को मिली जगह
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा को अहम माना जा रहा है। मंच पर बिहार कोर कमेटी समेत भाजपा के 68 नेता उपस्थित रहेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई अन्य रहेंगे। भाजपा के जिला प्रवक्ता सह स्थल प्रभारी सत्य प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही जनसभा स्थल पर लोग आने लगेंगे। मुख्य द्वार वीआइपी के प्रवेश के लिए बनाया गया है। इसके अलावा सात द्वार बने हैं, जहां से आम लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।
भाजयुमो ने बाइक रैली निकाली
केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी के लिये शनिवार को भाजयुमो ने बाइक रैली निकाली. रैली का आयोजन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में किया गया। रैली निकाल डीहपकोही, रसूलपुर, पकड़ी पकोही, कोदरिया के रास्ते पताही हवाई अड्डा तक सभी लोगों को इस विशाल जनसभा में आने का निमंत्रण दिया गया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। बिहार के विकास को भाजपा सरकार हमेशा केंद्र में रखती है और प्राथमिकता देती है।
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button