छावनी थाने पर तैनात दरोगा की इलाज के दौरान मौत
छावनी थाने पर तैनात दरोगा की इलाज के दौरान मौत
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक की मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान रविवार की रात में मौत हो गई। वह लम्बे समय से बीमार थे। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।छावनी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने पर तैनात रहे उपनिरीक्षक रमाकांत यादव की उम्र तकरीबन 57 वर्ष थी। वह गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र स्थित उसरापार गांव के निवासी थे। वह तकरीबन दो साल से छावनी थाने पर ही तैनात रहे। उनकी तबीयत खराब थी। उन्होंने अवकाश ले लिया था और बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे। रविवार की रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रमाकांत की मौत की खबर थाने पर पहुंची तो पुलिसकर्मी शोकाकुल हो गए। उधर उप निरीक्षक रमाकांत की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।