अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश

अयोध्या में 11 नवंबर को विहंगम दीपोत्सव मनाए जाने की जोरशोर से तैयारी की जा रही है। इस बार अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बने 51 घाटों पर 21 लाख से ज्यादा दीये जलाए जलाएंगे। इसके लिए भारी संख्या में देश-विदेश से राम भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।अयोध्या में 11 नवंबर को दीपपर्व मनाए जाने को लेकर जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। खासकर फोरलेन पर होने वाले आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 72 घंटे पहले यानी बुधवार शाम से जिले के बार्डर पर परशुरामपुर थाने के घघौआ चौकी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
एसपी बस्ती गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि दीपोत्सव से तीन दिन पहले बुधवार से बैरियर प्रभावी हो जाएगा। इसके लिए एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व एसएचओ परसरामपुर तहसीलदार सिंह को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल बैरियर स्थापित करके अयोध्या की ओर आने वाले लोगों की जांच-पड़ताल बुधवार से शुरू करा दें। यहां परसरामपुर थाने की पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेगी। बताया कि बैरियर पर लगाकर चेकिंग होगी। जिले की सीमा से अयोध्या में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति अथवा वाहन की जांच की जाएगी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलता रहेगा। ताकि संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु पर नजर रखी जा सके।

Back to top button