सिपाही की शिकायती पत्र सार्वजनिक होने की सीओ करेंगे जांच
सिपाही की शिकायती पत्र सार्वजनिक होने की सीओ करेंगे जांच

उप्र बस्ती जिले में अवैध शराब के मामले को लेकर छावनी थाने के सिपाही की शिकायती पत्र सार्वजनिक होने के मामले की एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी जांच का आदेश दिया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि क्षेत्र अवैध शराब के कारोबारियों पर दबिश अकेले बीट सिपाही नहीं कर सकता उसे एसआई के साथ सहयोग में लगाया जाता है। दबिश पर जाने की बात थाने के रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए। इस मामले में यह भी छानबीन की जाएगी की सिपाही के पत्र को किसने वायरल किया इसकी जांच की जा रही है।