जीवीएम कान्वेंट स्कूल के प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखया हुनर

जीवीएम कान्वेंट स्कूल के प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखया हुनर

उप्र बस्ती जिले में जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बड़े ही दीपावली धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर कार्ड बनाओं,दिया सजाव,एवं रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है। जिसमें नर्सरी के बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर एवं चॉकलेट बाटकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कक्षा में प्रथम से चतुर्थ के बच्चों ने कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में बड़े ही आकर्षक कार्ड बनाएं कक्षा पांच से कक्षा आठ के बच्चों ने दीया सजाओं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और बड़ी ही आकर्षक रंगोलिया बनाई इन सभी प्रतियोगिताओं प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभाप्रदर्शित करने का अवसर मिलता है..विद्यालय में समय-समय पर अलग-अलग विषयों परप्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी सिंह ने टीम के साथ निरीक्षण किया। कहा कि अधिक पटाखे चलाने एवं आतिशबाजी करने से हमारा वातावरण प्रदूषित होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगो को दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर राकेश,राजेश, वंदना,रिचा,नम्र,प्रिंस, तिलकराम, निगहत, ममता, अनीता, दिव्य,अनन्या,चंद्रभान,मेराज,निधि,पुनीत,तुलिका,नीलम,शीतल,विजय समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Back to top button