हाईकोर्ट में बिजली कर्मियों की मांगों पर 6 दिसंबर को फिर सुनवाई

प्रयागराज। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। ऊर्जा मंत्री से बातचीत के बाद हड़ताल खत्म। यूपी सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में दी गई जानकारी। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए की थी सुनवाई। हाईकोर्ट ने अफसरों को बिजली व्यवस्था तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए।
कोर्ट ने सरकार से कहा, बिजली सप्लाई तुरंत बहाल कराएं।,
इस मामले में 6 दिसंबर को फिर करेगी सुनवाई। यूपी सरकार से ऊर्जा विभाग के सचिव हुए कोर्ट में पेश।