बंद झोले में रोते मिली एक माह की बच्ची
बंद झोले में रोते मिली एक माह की बच्ची
बांदा / शहर के जीआईसी इंटर कालेज के समीप निर्माणाधीन प्राइमरी विद्यालय के पास रविवार की दोपहर झोले में एक माह की बच्ची लावारिस मिली। वहां से गुजर रहे लोडर चालक जसवंत कुशवाहा निवासी गायत्री नगर ने रोने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंच गया। उसने झोला उठाकर देखा तो बच्ची रो रही थी। उसने बच्ची को गोद में उठा लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर आस पास की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिरहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। महिला सीएमएस डाक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि बच्ची एक माह के अंदर की है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।