दीसीएमएस स्कूल में याद किए गए प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद
दीसीएमएस स्कूल में याद किए गए प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद

उप्र बस्ती जिले में दी सिटी मांटेसरी स्कूल पर शनिवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी। विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे, अध्यापकों एवं बच्चों ने उन्हें माल्यार्पण एवं पुस्पार्जन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्रबन्धक अनूप खरे ने कहा कि देश को स्वाधीन कराने के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ उन्होंने भारत की संवैधानिक परंपराओं के निर्माण में भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को कभी भूलाया नही जा सकता। इस मौके पर बच्चों में सृजन खरे, राशि, दीपशिखा, शगुन, अद्वैत ,दिव्या गुप्ता ,आराध्य, शांभवी, निधि ,दिव्या, आयुष चौहान, दिव्या सिंह,विधि सिंह, देव चौरसिया आदि बच्चों के साथ साथ विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं में उप प्रधानाचार्य सालिम हाशमी, कोऑर्डिनेटर सूरज श्रीवास्तव , संध्या त्रिपाठी,सुषमा श्रीवास्तव,मरियम फारुकी, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, प्रिया गुप्ता, दानिश रजा, तैयबा बानो, निधि सिंह, दिवस सिंह, नीलम गौड़, मुस्कान मद्धेशिया, आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।