देव दीपावली पर काशी में 70 देशों के राजदूत होंगे शामिल

🪔🪔🪔

वाराणसी…

देव दीपावली पर काशी में 70 देशों के राजदूत होंगे शामिल
देव दीपावली को लेकर तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं. बनारस के 80 घाटों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस मौके पर करीब 70 देशों के राजदूत शामिल होने वाले हैं. इनके साथ 150 विदेशी डेलीगेट्स भी इस नजारे को​ निहारने के लिए पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की ओर इसकी तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं. मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले हैं. यहां पर लोक कलाकार कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मेहमानों का स्वागत करेंगे. देव दीपावली 27 नवंबर को मनाई जा रही है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार इस दिन स्‍नान और दान पुण्‍य करने से खास लाभ मिलता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दीपदान करने से कभी न समाप्‍त होने वाला पुण्‍य प्राप्त होता है. इससे सभी प्रकार के पापों का नाश होता है▪️

Back to top button