सड़क् हादसे में देवरिया रुद्रपुर के विधयक जय प्रकाश निषाद घायल
सड़क् हादसे में देवरिया रुद्रपुर के विधयक जय प्रकाश निषाद घायल
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इनके वाहन के सामने हाइवे पर अचानक छुट्टा पशु दौड़ पड़ा, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। इस दुर्घटना में विधायक घायल हो गए।
विधायक निषाद सुबह विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। करीब साढ़े दस बजे जैसे ही उनकी कार छावनी टोल प्लाजा के आगे खतमसराय गांव के निकट पहुंची। अचानक सड़क पर छुट्टा पशु दौड़ पड़ा। वाहन के सामने अचानक पशु आ जाने के कारण जैसे ही चालक ने ब्रेक लिया, कार पलट गई। इस दुर्घटना में विधायक जय प्रकाश निषाद घायल हो गए। जबकि वाहन में सवार इनके पांच अन्य सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही मौके पर विक्रमजोत पुलिस चौकी इंचार्ज इ्रद्रभूषण सिंह मय दलबल मौके पर पहुंच गए। विधायक व उनके सहयोगियों को दूसरे वाहन से अयोध्या स्थित श्रीराम चिकित्सालय भेजा।
चौकी इंचार्ज के मुताबिक विधायक को चोट आई है, मगर उनके साथ वाहन में सवार किसी को भी चोट नहीं आई। बताया कि श्रीराम चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद विधायक को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है।