राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ किया बैठक
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ किया बैठक
उप्र बस्ती जिले में प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवींद्र जायसवाल ने पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण गुरु वशिष्ठ आश्रम को विकसित करने का निर्देश दिया है। इसे पर्यटन मानचित्र में भी दर्ज कराने को कहा। मंत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि गांव में चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं। विशेष रूप से कृषि, उद्यान, रेशम, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग विभाग प्रत्येक सप्ताह चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएं। समाज कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग पेंशन का फार्म तथा आपूर्ति विभाग राशन कार्ड का पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाएं। उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि जिले के विभिन्न विभागों में उद्योग स्थापना के लिए सिंगिल बिडों सिस्टम के रूप में कार्य करें। खादी ग्रामोद्योग के साथ-साथ कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मत्स्य,आधारित उद्योगों की स्थापना कराने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि झांसी से 22 प्रकार की घास प्राप्त करके गोशालाओं के आस-पास लगवाना सुनिश्चित करें।
बीएसए को निर्देश दिया कि एनसीईटी भारत सरकार के निर्देशानुसार बीटीसी, बीएड कर रहे छात्र-छात्राओं को वर्ष में 60 दिन प्राइमरी स्कूल में जाकर शिक्षण कार्य करना है, जिन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है, इन शिक्षको को वहां भेजें।
डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक सफाई कर्मी का स्कूल, पंचायत भवन एवं सरकारी भवनों पर नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवा दें।
संचालन सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने किया। इस मौके पर राज्यमंत्री खाद्य एंव आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, महेश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।