कुत्तों को लेकर दो पक्षो मे मारपीट मुकदमा दर्ज
कुत्तों को लेकर दो पक्षो मे मारपीट मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो व्यक्तियों के पालतू कुत्तों के बीच लड़ाई मालिकों तक पहुंच गयी। मामला इतना आगे बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद दोनों मारपीट करने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के दो लोगों के सिर फूट गए। वहीं एक पक्ष ने एक भैंस को बंधक बना लिया। दोनों तरफ से मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुई। यह मामला बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के चेतरा गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक
दिसंबर को रामसागर भतीजे दिनेश के साथ भैंस लेकर मकोईया गांव गया था। उनके साथ पालतू कुत्ता भी था। वापस लौटते समय चेतरा गांव के राम नेवल के मशीन पर पहुंचे तो रामनेवल का पालतू कुत्ता भौंकने लगा। इस पर दोनों कुत्तें आपस में लड़ गए।आरोप है कि रामनेवल के बेटे चंद्रशेखर ने रामसागर के कुत्ते को मारने लगा। जिसे लेकर चाचा-भतीजे ने विरोध किया। इस पर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गाली-गलौज करते-करते मारपीट करने लगे।इस पर दोनों पक्षों के दो लोगों के सिर फूट गया। वहीं मारपीट के बाद पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।