सड़क के किनारे पड़े घायल फौजी को बीजेपी सांसद ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों ने दिया धन्यवाद
गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मनकापुर राजघराने के युवराज कीर्तिवर्घन सिंह का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। भाजपा सांसद ने काफिला रोक कर अपने वाहन से घायल फौजी को अस्पताल पहुंचाया और उनका विधिवत इलाज कराया।
रविवार को भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन अपने पैतृक आवास मनकापुर कोट से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले ही थे की उन्हें रास्ते में एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त दिखे। सड़क के किनारे पड़े कराह रहे थे और बाईक दूर पड़ी थी वहीं उनके साथ खड़ी मासूम बच्ची रो रही थी। सांसद अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे और उन्होंने घायल व्यक्ति को देखकर काफिला रोक दिया। पूछने पर पता चला की घायल व्यक्ति रिटायर्ड फौजी संपूर्णानंद पांडे हैं और वे बच्ची के साथ बाइक से जा रहे थे। अनियंत्रित बाइक गिर गई जिसकी वजह से फौजी घायल हो गए। आनन फानन में सांसद ने अपने वाहन से घायल फौजी को अस्पताल पहुंचाया और उनका समुचित इलाज कराया।
सांसद ने एक समर्थक को उनकी देखरेख का जिम्मा सौंपा और उनके परिजनों के पहुंचने तक साथ रहने का निर्देश दिया। जब फौजी के खतरे से बाहर जाने की जानकारी सांसद को हुई तब वे रवाना हो गए। सांसद की इस मानवीयता की चर्चा इलाके में हो रही है वहीं स्थानीय लोग उनकी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं और फौजी के परिजनों ने सांसद को धन्यवाद दिया।