Basti News:ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दरोगा घायल
Basti News:ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दरोगा घायल
उप्र बस्ती जिले में गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर जिवधरपुर गांव के सामने सोमवार को बाइक से सड़क पार कर रहे हर्रैया थाने के दरोगा मनोज कुमार दुबे को एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें तत्काल सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के दौरान हालात नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसआई मनोज कुमार दुबे हर्रैया थाने में कार्यरत हैं। एसआई मनोज कुमार दुबे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह काफी समय से गोरखपुर में मकान बनवाकर रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह थाने से करीब 300 मीटर पूरब किसी काम से अपनी बाइक लेकर निकले थे। जिवधरपुर के पास हाईवे पार करते समय ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दरोगा गंभीर रूप से घायल और उनका पैर फैक्चर हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।